भारतीय खाद्य सेवा बाजार 2028 तक बढ़कर 79.65 अरब डॉलर पर पहुंचेगा: रिपोर्ट

रिपोर्ट  के अनुसार, भारत का खाद्य सेवा बाजार 11.19 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है और इसके 2028 तक बढ़कर 79.65 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

खाद्य सेवा उद्योग द्वारा 2025 तक करीब एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की संभवना है.

भारत का खाद्य सेवा बाजार 2028 तक बढ़कर 79.65 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि खाद्य सेवा बाजार इस समय 41.1 अरब डॉलर का है और यह 11.19 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. इस रिपोर्ट के फ्रैन्कॉर्प और रेस्तरां इंडिया डॉट कॉम द्वारा तैयार किया गया है. ‘खाद्य सेवा एवं रेस्तरां कारोबार रिपोर्ट 2022-23' के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान 20 लाख लोगों की नौकरी जाने के बावजूद उम्मीद है कि उद्योग 2025 तक करीब एक करोड़ लोगों को रोजगार देगा.

इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि देश में रेस्तरां और खाद्य सेवा बाजार असंगठित और संगठित, दो खंडों में विभाजित है. इसमें असंगठित खंड की बड़ी हिस्सेदारी है. वर्ष 2014-20 के दौरान संगठित खंड भी तेज रफ्तार से बढ़ा है.

रिपोर्ट  के अनुसार, भारत का खाद्य सेवा बाजार 11.19 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है और इसके 2028 तक बढ़कर 79.65 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, देश में त्वरित सेवाएं (क्यूएसआर) देने वाले रेस्तरां का बाजार 2022 में 69.02 करोड़ डॉलर का था और इसके 2027 तक बढ़कर 106.93 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
3 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा