भारतीयों ने अमेरिका में किया 11 अरब डॉलर का निवेश, सृजित हुई एक लाख नौकरियां

भारतीय कंपनियों का अमेरिका में निवेश 11 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। एक अध्ययन के मुताबिक, भारतीय निवेश से अमेरिका में रोजगार के 1,00,000 से अधिक अवसरों का सृजन हुआ है।

भारतीय कंपनियों का अमेरिका में निवेश 11 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। एक अध्ययन के मुताबिक, भारतीय निवेश से अमेरिका में रोजगार के 1,00,000 से अधिक अवसरों का सृजन हुआ है।

अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) द्वारा जारी रिपोर्ट ‘अमेरिका में निवेश, किस तरीके से भारत अमेरिका में रोजगार सृजन में मदद कर रहा है’ में बताया गया है कि प्रकार से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारत के साथ द्विपक्षीय और सफल कारोबारी संबंधों से फायदा हो रहा है। यह रिपोर्ट 11 जुलाई को यूएसआईबीसी की 38वीं वर्षगांठ पर लीडरशिप समिट के दौरान जारी की जाएगी।

पिछले साल अक्तूबर में अमेरिकी विदेश उपमंत्री विलियम बर्न्‍स ने कहा था कि 2000 से 2010 के दौरान अमेरिका में भारत का प्रत्यक्ष निवेश 20 करोड़ डॉलर से बढ़कर पांच अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा था कि भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 50,000 नौकरियों के सृजन में मदद की है।

हालांकि, यूएसआईबीसी के ताजा अध्ययन के अनुसार अमेरिका में भारतीय निवेश 11 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है और इससे अमेरिका में 1,00,000 नौकरियों के सृजन में मदद मिली है।

अध्ययन में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों का योगदान उन लोगों को जवाब है जो दोनों देशों के बीच ‘व्यापार युद्ध’ की चर्चा करते हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?