श्रीलंका में 50 नए पेट्रोल पंप खोलेगी Indian Oil, पड़ोसी देश में ईंधन संकट के बीच मिली मंजूरी

श्रीलंका में इस साल की शुरुआत से ही ईंधन की किल्लत देखी जा रही है. विदेशों से तेल की खरीद के लिए समुचित विदेशी मुद्रा नहीं होने से श्रीलंका में ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस दौरान कई बार पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ाए भी गए हैं.

Indian Oil श्रीलंका में खडे़ करेगी 50 नए पेट्रोल पंप. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) गंभीर आर्थिक एवं ईंधन संकट से जूझ रहे श्रीलंका में 50 पेट्रोल पंप खोलकर पड़ोसी देश में अपने कारोबार का विस्तार करेगी. आईओसी की श्रीलंकाई इकाई एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों के तेल भंडारण टैंक एवं अन्य जरूरी उपकरणों का बोझ कंपनी उठाएगी जबकि जमीन एवं अन्य ढांचागत खर्च पंप संचालक उठाएंगे. गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें 50 नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए हम श्रीलंका सरकार का आभार जताते हैं.''

श्रीलंका में इस साल की शुरुआत से ही ईंधन की किल्लत देखी जा रही है. विदेशों से तेल की खरीद के लिए समुचित विदेशी मुद्रा नहीं होने से श्रीलंका में ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस दौरान कई बार पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ाए भी गए हैं.

यह भी पढ़ें : सार्वजनिक तेल कंपनियों को Petrol-Diesel की कीमतें न बढ़ने से कुल 18,480 करोड़ रुपये का नुकसान

इस संकट के चरम पर रहते समय जून-जुलाई में एलआईओसी पेट्रोलियम उत्पादों की खुदरा बिक्री करने वाली इकलौती कंपनी थी. श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी सीपीसी की आपूर्ति जून के मध्य में ही बंद हो गई थी जिससे जरूरी वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे.

इस स्थिति में नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी मिलने से उत्साहित एलआईओसी के प्रमुख ने कहा कि संभावित साझेदारों की तलाश के लिए विज्ञापन जल्द ही जारी किए जाएंगे.

श्रीलंका में यह कंपनी फिलहाल 216 पेट्रोल पंपों का संचालन कर रही है. पड़ोसी देश में पेट्रोल एवं डीजल के खुदरा बाजार में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी उसके पास ही है.

Video : रूसी ऑयल कंपनी के साथ इंडियन ऑयल कंपनी की डील : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी