भारतीय मूल के अमेरिकी को गूगल एंड्रायड का प्रमुख बनाया गया

भारतीय मूल के सुंदर पिचई को गूगल के एंड्रायड प्रभाग का नया प्रमुख नामित किया गया है। आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पिचई इंटरनेट कंपनी के सबसे ताकतवर अधिकारियों में शुमार हो गए हैं।

भारतीय मूल के सुंदर पिचई को गूगल के एंड्रायड प्रभाग का नया प्रमुख नामित किया गया है। आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पिचई इंटरनेट कंपनी के सबसे ताकतवर अधिकारियों में शुमार हो गए हैं।

गूगल के सीईओ लैरी पेज ने घोषणा की, ‘‘सुंदर पिचई क्रोम और एप्स के मौजूदा कार्य के साथ आगे चलकर एंड्रायड का नेतृत्व करेंगे।’’ पेज ने अपने ब्लॉग पर यह घोषणा करते हुए कहा कि तमिलनाडु में जन्मे पिचई तकनीकी रूप से उत्कृष्ट और इस्तेमाल में आसान उत्पादों को इजाद करने में लाजवाब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘क्रोम का ही उदाहरण लें। 2008 में लोगों ने पूछा कि क्या दुनिया को वास्तव में एक दूसरे ब्राउजर की जरूरत है। आज क्रोम के करोड़ों खुशहाल ग्राहक हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है।’’ चालीस वर्षीय पिचई गूगल के एंड्रायड प्रभाग के प्रमुख एंडी रूबिन की जगह लेंगे जिन्हें एंड्रायड की सफलता का श्रेय जाता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM