इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाया, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. बैंक ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि बैंक ने 10 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया है.

इंडियन ओवीसीज बैंक ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा, ‘बैंक ने 10 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया है.'नई दरें 10 जुलाई से प्रभाव में आएंगी. इस संशोधन के बाद एमसीएलआर आधारित ब्याज दरें 6.95 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत होगी.

एक साल के लिये एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है जो अबतक 7.45 प्रतिशत था. इसी मानक दर पर वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण जुड़े होते हैं. वहीं दो और तीन साल के लिये एमसीएलआर भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है. एक दिन से लेकर छह महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 6.95-7.50 प्रतिशत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 

"महाराष्‍ट्र कांग्रेस के हाल के मामलों पर हाईकमान नाराज": NDTV से बोले कांग्रेस नेता नसीम खान | पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद