भारतीय रेल : आज से रेल किरायों में बढ़ी दरें लागू

बढ़े हुए रेल किराये सोमवार से प्रभाव में आ जाने के कारण रेल में यात्रा करना महंगा हो गया है।

बढ़े हुए रेल किराये सोमवार से प्रभाव में आ जाने के कारण रेल में यात्रा करना महंगा हो गया है।

सोमवार से स्लीपर और एसी समेत सभी श्रेणियों के किराए में दो फीसदी की वृद्धि होने के कारण राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में बेंगलूर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 95 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं।

पंजाब मेल में एसी प्रथम श्रेणी से फिरोजपुर से मुंबई की यात्रा करने के लिए अब 75 रुपये ज्यादा देना है।

हालांकि यहां से मुंबई के लिए राजधानी की एसी द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने पर 40 रुपये ज्यादा देने होंगे। जम्मू राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में जम्मू तक यात्रा करने पर 35 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

ये नए किराए उन टिकटों पर भी लागू होंगे जो 7 अक्तूबर या उसके बाद की यात्रा के लिए पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

हालांकि उपनगरीय रेलों में द्वितीय श्रेणी की टिकटों और मासिक टिकटों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

डीजल आौर बिजली की बढ़ी कीमतों की वजह से 1200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ झेल रहे रेलवे ने यात्री किराये और माल भाड़े के पुनर्निधारण का फैसला किया। किराए के इस पुनर्निधारण को ईंधन समायोजन (फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट) के साथ जोड़ा जा रहा है।

एफएसी को यात्री किराये और माल भाड़े के साथ जोड़ने का प्रस्ताव रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 2012-13 के रेल बजट में दिया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल