रीयल एस्टेट क्षेत्र में बीते वित्त वर्ष नया निवेश 55 प्रतिशत घटा : एसोचैम

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा, जहां ज्यादातर राज्यों में रीयल एस्टेट क्षेत्र में नए निवेश में गिरावट आई वहीं गुजरात में नए निवेश में 700 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

देश में रीयल एस्टेट क्षेत्र में बीते वित्त वर्ष के दौरान नए निवेश में करीब 55 प्रतिशत की गिरावट आई पर गुजरात, केरल, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों ने इस क्षेत्र में अच्छा निवेश हासिल किया।

उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च, 2013 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारत में रीयल एस्टेट क्षेत्र में 42,000 करोड़ रुपये नया निवेश आया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 92,600 करोड़ रुपये था। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने इस बारे में एक अध्ययन रपट जारी करते हुए कहा, जहां ज्यादातर राज्यों में रीयल एस्टेट क्षेत्र में नए निवेश में गिरावट आई, गुजरात में नए निवेश में 700 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और राज्य ने 17,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश आकर्षित किया जो 2011-12 में महज 2,000 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा, केरल दूसरा ऐसा राज्य है, जहां रीयल एस्टेट क्षेत्र में नए निवेश में 550 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं उत्तराखंड में नए निवेश में 400 प्रतिशत और राजस्थान में 175 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। रावत ने कहा, बीते वित्त वर्ष के दौरान रीयल्टी क्षेत्र में नए निवेश में गुजरात की करीब 41 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। एसोचैम के मुताबिक, रीयल्टी क्षेत्र में नए निवेश में गुजरात के अलावा, महाराष्ट्र की 17 प्रतिशत, कर्नाटक की 10 प्रतिशत, तमिलनाडु की आठ प्रतिशत और उत्तर प्रदेश की छह प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?