सरकार के आर्थिक एजेंडे से बाजार खुश, सेंसेक्स व निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन जारी रहा। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के निवेशक अनुकूल आर्थिक एजेंडे से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 183.75 अंक की बढ़त के साथ 25,580.21 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन जारी रहा। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के निवेशक अनुकूल आर्थिक एजेंडे से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 183.75 अंक की बढ़त के साथ 25,580.21 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंक की बढ़त के साथ 7,654.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।

बजाज ऑटो, कोल इंडिया और एलएंडटी सहित सेंसेक्स के 20 शेयरों में लाभ रहा। बंबई शेयर बाजार के विभिन्न खंडों के सूचकांकों में 12 में से 10 लाभ के साथ बंद हुए। इस दौरान निवेशकों की पूंजी में एक लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज भारत को फिर से वृद्धि की राह पर लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा सरकार का लक्ष्य महंगाई पर काबू पाने का है।

बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण में सकारात्मक बातें सामने आईं। इसमें संकेत दिया गया है कि वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 775 अंक की बढ़त दर्ज हुई है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज पहली बार 7,600 अंक का स्तर पार किया और यह कारोबार के दौरान 7,673.70 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। अंत में निफ्टी 71.20 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ के साथ नए रिकार्ड स्तर 7,654.60 अंक पर बंद हुआ।

गत शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,283.04 करोड़ रुपये की लिवाली की। इस तरह 2014 में अब तक उनका निवेश 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग