दुबई में संपत्ति खरीदने वालों में भारतीयों का दबदबा

दुबई में फ्रीहोल्ड परियोजनाओं में संपत्ति खरीदने वाले विदेशी निवेशकों में भारतीयों का दबदबा कायम है। विदेशी स्वामित्व नियमन लागू होने के बाद से भारतीयों ने संपत्ति खरीद में अपना वर्चस्व बनाए रखा है।

दुबई में फ्रीहोल्ड परियोजनाओं में संपत्ति खरीदने वाले विदेशी निवेशकों में भारतीयों का दबदबा कायम है। विदेशी स्वामित्व नियमन लागू होने के बाद से भारतीयों ने संपत्ति खरीद में अपना वर्चस्व बनाए रखा है।

दुबई भूमि विभाग स्थित रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट प्रमोशन एंड मैनेजमेंट सेंटर के मुताबिक, भारतीय निवेशकों ने 5,670 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 2,153 संपत्तियां खरीदी हैं। वहीं दूसरी ओर, 4,400 करोड़ रुपये के मूल्य की 1,814 संपत्तियों की खरीद के साथ पाकिस्तानी दूसरे पायदान पर हैं।

अनुसंधान के मुताबिक, रीयल एस्टेट क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का कुल मूल्य 33,300 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया है। यह निवेश 2012 की पहली छमाही में विभिन्न देशों के निवेशकों द्वारा भवन, भूमि, अपार्टमेंट और रिहाइशी विला सहित 12,875 संपत्तियों को खरीदने में किया गया।

रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट प्रमोशन एंड मैनेजमेंट सेंटर की चेयरपर्सन मजीदा अली राशिद ने कहा, ‘‘रीयल एस्टेट क्षेत्र पिछले दो साल में दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। यह बाजार अधिक संख्या में विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है जिससे मजबूत राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और जबरदस्त वृद्धि की संभावना का संकेत मिलता है।’’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय