क्या आप जानते हैं देश से बाहर घूमने के लिए कहां जाना पसंद करते हैं भारतीय

एक सर्वेक्षण के अनुसार यूरोप इस साल भी भारतीयों के लिए पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है हालांकि लोग अब कम अवधि वाले अवकाश को वरीयता दे रहे हैं. ट्रेवल कंपनी काक्स एंड किंग्स ने एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार कुल मिलाकर गर्मियों की छुट्टियों के लिये मांग में पिछले साल की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.

प्रतीकात्मक फोटो

एक सर्वेक्षण के अनुसार यूरोप इस साल भी भारतीयों के लिए पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है हालांकि लोग अब कम अवधि वाले अवकाश को वरीयता दे रहे हैं. ट्रेवल कंपनी काक्स एंड किंग्स ने एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार कुल मिलाकर गर्मियों की छुट्टियों के लिये मांग में पिछले साल की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.

इसके अनुसार इस बार फ्रांस व स्विटजरलैंड दो प्रमुख यूरोपीय गंतव्य है. कुछ पर्यटक इन स्थानों के साथ एक और देश को भी अपने यात्रा मार्ग में जोड़ रहे हैं. इनमें आस्ट्रिया, इटली, नीदरलैंड या फिर जर्मनी को शामिल किया जा रहा है.

अकेले यात्रा करने वाले पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में आइसलैंड, उक्रेन, ग्रीस और क्रोसिया प्रमुख हैं.

पश्चिम भारतीय राज्यों जैसे गुजरात और महाराष्ट्र के लोग ठंडे समुद्री तटों वाले स्थानों की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. इन राज्यों के पर्यटक मारीशस, रियूनियन आइलैंड और सेशेल्स जैसे देशों में जा रहे हैं. इन दोनों राज्यों से इन पर्यटक स्थलों के लिये मांग 15 प्रतिशत तक बढ़ी है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
3 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
4 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
5 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट