2012-13 की आर्थिक विकास दर पांच फीसदी, दशक में सबसे कम

वर्ष 2012-13 में देश की आर्थिक विकास दर कुल पांच प्रतिशत रही, जो पिछले 10 साल में सबसे कम है, लेकिन सरकारी अनुमानों के मुताबिक है।

कृषि, विनिर्माण और खनन क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च, 2013 की तिमाही में मात्र 4.8 प्रतिशत रही, जो इससे पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ा ऊपर है।

इसके साथ वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह एक दशक में वृद्धि का न्यूनतम स्तर है।

इससे पिछले वित्त वर्ष आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च,12 की आर्थिक वृद्धि 5.1 प्रतिशत और 2011-12 वार्षिक वृद्धि 6.2 प्रतिशत थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इतनी या इससे कम वृद्धि 2002-03 में थी जबकि जीडीपी सालाना आधार पर मात्र चार प्रतिशत बढ़ा था।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) आज तिमाही आंकड़े जारी किए। वित्त वर्ष 2012-13 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में वृद्धि दर क्रमश: 5.4 प्रतिशत, 5.2 प्रतिश और 4.7 प्रतिशत थी।

वर्ष 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 0.1 प्रतिशत थी।

पूरे 2012-13 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर मात्र एक प्रतिशत रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2.7 प्रतिशत थी।

लेखक NDTV Profit Desk