भारत में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या जुलाई में 26 प्रतिशत बढ़ी

देश का घरेलू हवाई यात्री यातायात जुलाई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़ा है. विमान किरायों में कमी तथा स्थानीय एयरलाइन्स की क्षमता में वृद्धि से यात्रियों की संख्या बढ़ी है. आईएटीए के मासिक आंकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर घरेलू यात्रा मांग में जुलाई में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 19 महीने में इसकी सबसे धीमी रफ्तार है.

देश का घरेलू हवाई यात्री यातायात जुलाई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़ा है. विमान किरायों में कमी तथा स्थानीय एयरलाइन्स की क्षमता में वृद्धि से यात्रियों की संख्या बढ़ी है.

अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) यात्रियों के मासिक आंकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर घरेलू यात्रा मांग में जुलाई में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 19 महीने में इसकी सबसे धीमी रफ्तार है.

आईएटीए ने कहा कि भारत में यात्रियों की संख्या में 26.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि इस दौरान वैश्विक मांग में सिर्फ 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

आईएटीए के महानिदेशक एवं सीईओ एलेक्जेंडर डे जूनियक ने कहा कि जुलाई में वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों की क्षमता में 3.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि विमानों में सीट की बुकिंग का आंकड़ा 0.1 प्रतिशत अंक बढ़कर 84 प्रतिशत हो गया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?