17 महीनों में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था सुधरी : आर्थिक सम्‍मेलन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्‍ली इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने जेार देकर कहा कि 17 महीनों में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था सुधरी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्‍ली इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने जेार देकर कहा कि 17 महीनों में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था सुधरी है। इस दौरान पीएम ने कई और खास बातें भी कहीं, पढ़िए ...
 

  • विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था पटरी पर नहीं है।
  • भारत की अर्थव्‍यवस्‍था सुधरी है।
  • भारत की आर्थिक नीतियां मजबूत।
  • जनधन खाते में कुल करीब 26,000 करोड़ रुपये आए।
  • आर्थिक सुधार मैराथन रेस की तरह हैं।
  • आर्थिक सुधारों के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
  • 17 महीनों में भारत का राजकोषीय घाटा घटा है।
  • हमने मोबाइल एटीएम की शुरुआत की।
  • सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढ़ी है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है।
  • भारत में बदलाव लाने के लिए आर्थिक सुधार की प्रक्रिया मैराथन दौड़ होगी न कि कम दूरी की तेज दौड़।
  • भारत में 36 प्रतिशत डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड हैं।
  • गरीबों का सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन उद्योग को सशक्त बनाने से कहीं अधिक प्रभावी।
लेखक NDTVIndia
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया