जुलाई में निर्यात 14.8 प्रतिशत घटकर 22.4 अरब डॉलर

वैश्विक स्तर पर मांग में नरमी के बीच भारत का निर्यात इस साल जुलाई महीने में 14.8 प्रतिशत घटकर 22.4 अरब डॉलर रह गया।

वैश्विक स्तर पर मांग में नरमी के बीच भारत का निर्यात इस साल जुलाई महीने में 14.8 प्रतिशत घटकर 22.4 अरब डॉलर रह गया। जुलाई 2011 में देश से 26.3 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

विदेश व्यापार महानिदेशक अनूप पुजारी ने बताया कि आलोच्य महीने में आयात भी 7.61 प्रतिशत घटकर 37.9 अरब डॉलर रहा।

इसी तरह अप्रैल जुलाई 2012-13 के दौरान निर्यात 5.06 प्रतिशत घटकर 80.4 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात 6.47 प्रतिशत घटकर 153.2 अरब डॉलर रहा। पुजारी ने कहा, पिछले महीने निर्यात में आयात से अधिक गिरावट आई और यह इस वित्त वर्ष में सबसे बड़ी गिरावट है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी