NVIDIA To Build India's First AI University: आंध्र प्रदेश ने राज्य में देश का पहली AI यूनिवर्सिटी बनाने के लिए ग्लोबल टेक कंपनी NVIDIA के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है, जिसमें AI इकोसिस्टम को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. CM एन चंद्रबाबू नायडू ने इसका ऐलान किया और इस पहल का नेतृत्व IT मिनिस्टर नारा लोकेश कर रहे हैं.
NVIDIA डेवलपमेंट और ट्रेनिंग पर मदद करेगा
साझेदारी के अनुसार NVIDIA डेवलपमेंट और ट्रेनिंग पर मदद करेगा. अगले 2 सालों में राज्य भर में 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों को AI स्कील की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के 500 AI स्टार्टअप NVIDIA के इंसेप्शन प्रोग्राम में जाएंगे, जहां उन्हें जो वैश्विक एक्सपोजर के साथ मेन रिसोर्स का एक्सेस मिलेगा.
Also Read: Defence Stocks Analysis: एक साल में 145% तक का रिटर्न, डिफेंस PSU में कौन-से स्टॉक चुनना सही?
इसका उद्देश्य 'स्वर्ण आंध्र प्रदेश' की नींव रखना है - CM नायडू
NVIDIA AI यूनिवर्सिटी के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च कैपेबिलिटी पर काम किया जाएगा. CM नायडू ने कहा कि ये पहल शिक्षा, कौशल, अनुसंधान को आगे लेकर जाएगी. इसका उद्देश्य 'स्वर्ण आंध्र प्रदेश' की नींव रखना है.
क्वांटम कंप्यूटर बनाने के लिए IBM और TCS ने की साझेदारी
हाल ही में, IBM और TCS ने आंध्र प्रदेश के क्वांटम वैली टेक पार्क में भारत का सबसे बड़ा क्वांटम कंप्यूटर विकसित करने के लिए साझेदारी की थी, जिसे राजधानी अमरावती में बनाया जा रहा है. TCS एल्गोरिदम और एप्लीकेशन के विकास में सहायता करेगी.
IBM क्वांटम के VP जय गैम्बेटा ने कहा, 'हम आंध्र प्रदेश के क्वांटम वैली टेक पार्क में अपने नए IBM क्वांटम सिस्टम टू की प्लानिंग को लेकर उत्साहित हैं. TCS के साथ हम मिलकर देश में डेवलपर्स, साइंटिस्ट और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के इकोसिस्टम को ऐसा बनाएंगे जिससे एल्गोरिदम और एप्लिकेशन का विकास आसानी से हो सके.