देश का मुद्रा भंडार बढ़कर 414.78 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी लगातार चौथे सप्ताह जारी रही तथा 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह बढ़कर 414.784 अरब डालर की नयी उंचाई को छू गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि के चलते आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा.

प्रतीकात्मक फोटो

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी लगातार चौथे सप्ताह जारी रही तथा 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह बढ़कर 414.784 अरब डालर की नयी उंचाई को छू गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि के चलते आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा.

आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मुद्रा भंडार 95.91 करोड़ डालर बढ़ा. इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डालर बढ़कर 413.825 अरब डालर हो गया था.

विदेशी मुद्रा भंडार आठ सितंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में पहली बार 400 अरब डालर के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया. आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 93.46 करोड़ डालर बढ़कर 390.768 अरब डालर रहीं। वहीं स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.421 अरब डालर पर अपरिवर्तित रहा.

इनपुट- भाषा






 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला