Foreign Exchange Reserves: बीते सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 563.499 अरब डॉलर पर पहुंचा

Foreign Exchange Reserves: वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक (RBI) विदेशी करेंसी के मुकाबले रुपये के एक्सचेंज रेट में लगातार आ रही गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग कर रहा है. यह मुद्रा भंडार में गिरावट की एक बड़ी वजह है.

Foreign Exchange Reserves: बीते सप्ताह गोल्ड रिजर्व के मूल्य में 15 करोड़ डॉलर की कमी आई है

India's Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563.499 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं, पिछले सप्ताह देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 2.91 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. 9 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 564.06 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इस दौरान मुद्रा भंडार में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी दर्ज हुई थी.

अक्टूबर 2021 में मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चस्तर पर

आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक विदेशी करेंसी के मुकाबले रुपये के एक्सचेंज रेट में लगातार आ रही गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग कर रही है. यह मुद्रा भंडार में गिरावट की एक बड़ी वजह है.

RBI ने सितंबर तक 33.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर बेचे

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से लोकसभा में यह सवाल किया गया कि  क्या आरबीआई (RBI) भारतीय करेंसी (Indian Currency) में गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग कर रहा है. सीतारमण ने इस सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय रुपये (Indian Rupee) के मूल्य में आ रही कमी को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  सितंबर 2022 तक 33.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर की शुद्ध बिक्री की है.

बीते सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट में भी आई कमी

केंद्रीय बैंक  यानी आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (Foreign Currency Asset) में भी कमी आई है. यह देश के कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा है. 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) घटकर 499.624 अरब डॉलर हो गई है. विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई कमी या बढ़ोतरी के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

देश का गोल्ड रिजर्व घटकर 40.579 अरब डॉलर हुआ

इसके अलावा 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) में भी गिरावट आई है. बीते सप्ताह गोल्ड रिजर्व के मूल्य में 15 करोड़ डॉलर की कमी आई है और यह घटकर 40.579 अरब डॉलर हो गया है. जबकि 9 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सोने के भंडार के मूल्य में 15 करोड़ डॉलर की कमी आई थी. इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य घटकर 40.729 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था.

लेखक NDTV Profit Desk