अक्टूबर-दिसंबर में भारत की वृद्धि दर चीन से ज्यादा : एचएसबीसी

दुनिया के उभरते बाजारों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में बेहतर रही। इस दौरान ब्रिक देशों में भारत की वृद्धि दर चीन से तेज रही। यह बात एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई।

दुनिया के उभरते बाजारों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में बेहतर रही। इस दौरान ब्रिक देशों में भारत की वृद्धि दर चीन से तेज रही। यह बात एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई।

ब्रिक (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) अर्थव्यवस्थाओं में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की संयुक्त वृद्धि 2012 की चौथी तिमाही में बढ़ी, लेकिन यह अभी संकट पूर्व स्तर से बहुत कम है। एचएसबीसी उभरते बाजार का सूचकांक (ईएमआई) 2012 की चौथी तिमाही में 52.9 पर रहा, जबकि जुलाई से सितंबर की अवधि में यह 52.2 पर था।

एचएसबीसी ने कहा कि वृद्धि में यह सुधार मुख्य तौर पर विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार के कारण हुआ, हालांकि सेवा क्षेत्र में भी पिछली तिमाही में सुधार हुआ।

एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री स्टीफन किंग ने कहा, हालांकि आर्थिक वृद्धि में सुधार उत्साहजनक है। विशेषतौर पर 2013 के शुरुआती महीनों में इस तरह के संकेत उत्साह बढ़ाने वाले हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी