मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (Ananth Nageswaran) ने आज कहा किह चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की स्थिति में है. नागेश्वरन ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को वर्चुअली संबोधित करते हुये कहा कि भारत ने हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति बना है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है लेकिन वास्तव में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में और एक दशक तक भारत की आर्थिक विकास दर सात प्रतिशत के आसपास रह सकती है.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस वर्ष जनवरी में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष में विकास दर 8 से 8/5 प्रतिशत रहने की बात कही थी. रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष में इसके 7/2 प्रतिशत रहने का अनुमान जता चुका है. हालांकि अनंत नागेश्वरन द्वारा आज दिये गये आंकड़े इससे कम है.
देश में वित्तीय प्रौद्योगिकी के भविष्य का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि इस दिशा में हो बदलाव को आसानी से देखा जा सकता है. महामारी के बाद वित्तीय सेवाओं के पहुंच में बढोतरी हुयी है और ऋण, बीमा और निवेश को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म से गति मिल रही है. उन्होंने फिनटेक कंपनियों को आपस में पोर्ट करने पर भी बल दिया.