नरमी का दौर खत्म, अर्थव्यवस्था छह महीने में पटरी पर आएगी : मोंटेक

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि पिछली कई तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट थाम ली गई है और अर्थव्यवस्था अगले छह महीने में पटरी पर आ जाएगी।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि पिछली कई तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट थाम ली गई है और अर्थव्यवस्था अगले छह महीने में पटरी पर आ जाएगी।

यस बैंक और फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा आयोजित एक बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,  हम यह उम्मीद करते हैं कि साल की दूसरी छमाही में सरकार द्वारा किए गए कई उपायों से दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। मोंटेक ने कहा,  चालू वर्ष के पहले छह महीनों में जीडीपी वृद्धि दर करीब 5.5 प्रतिशत रही और मुझे लगता है कि दूसरी छमाही में यह करीब छह प्रतिशत होगी। यह इससे थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है। अगस्त के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में सुधार और हाल ही में पीएमआई के सर्वेक्षण के आधार पर अहलुवालिया ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं इसे एक पारस पत्थर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं। सरकार फिर से कार्रवाई करने के मूड में है। इसलिए, मैं औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में मामूली सुधार का अर्थ निकालते हुए यह कहना चाहूंगा कि गिरावट थम गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट