नए 'आकाश' में होगी कॉल करने की सुविधा

सरकार ने प्रस्तावित टैबलेट के फीचरों की जानकारी दी, जिसके अनुसार नए टैबलेट में बाहरी डोंगल के साथ फोन के रूप में काम करने का ड्राइवर होगा।

आकाश परियोजना के तहत आने वाले अगले टैबलेट में कॉल करने की सुविधा होगी तथा यह 4-जी प्रौद्योगिकी का समर्थन करेगा।

सरकार ने प्रस्तावित टैबलेट के फीचरों की जानकारी दी, जिसके अनुसार नए टैबलेट में बाहरी डोंगल के साथ फोन के रूप में काम करने का ड्राइवर होगा। यह टैबलेट 2जी या 3जी या 4जी डोंगल के साथ काम कर सकेगा।

उल्लेखनीय है कि आकाश परियोजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को सब्सिडीशुदा दर पर टैबलेट उपलब्ध कराना है।

पहला टैबलेट 5 अक्तूबर 2011 को आया था और तब इसकी कीमत 2276 रुपये थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?