एयर में फेयर की लड़ाई : स्पाइसजेट से मुकाबले को इंडिगो ने पेश किया 1499 रुपये का टिकट

हवाई कंपनियों में सस्ती टिकटें ऑफर करने की होड़ मची हुई है। स्पाइसजेट के बाद अब किफायती एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सभी करों सहित 1499 रुपये में टिकट की पेशकश की है, जो स्पाइसजेट के 1599 रुपये के ऑफर के मुकाबले 100 रुपये सस्ता है।

हवाई कंपनियों में सस्ती टिकटें ऑफर करने की होड़ मची हुई है। स्पाइसजेट के बाद अब किफायती एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सभी करों सहित 1499 रुपये में टिकट की पेशकश की है, जो स्पाइसजेट के 1599 रुपये के ऑफर के मुकाबले 100 रुपये सस्ता है।

इंडिगो का यह ऑफर यात्रा से 90 दिन पहले की गई बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इससे पहले, स्पाइसजेट ने बुधवार को किराये पर छूट की एक योजना पेश की थी, जिसके तहत कंपनी की सभी उड़ानों के लिए एक ओर का न्यूनतम किराया 1,599 रुपये होगा।

कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविलि ने कहा, 2015 के प्रथम ऑफर के बेहतर परिणाम से हम उत्साहित हैं और इससे पता चलता है कि स्पाइसजेट पर भरोसा कायम है। इस भरोसे की खुशी में हमने 'वैलेंटाइन डे ऑफर' पेश करने का फैसला किया है।

स्पाइसजेट ने कहा कि उसने इससे पहले बेहतर समय सारणी, महानगरों के बीच बेहतर संपर्क, एक ही दिन में वापसी के बेहतर विकल्प और छोटे शहरों के बीच बेहतर संपर्क की घोषणाएं की हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा