इंडिगो ने एक और ए-320 नियो विमान का परिचालन रोका

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने एक और एयरबस ए-320 नियो विमान का परिचालन रोक दिया है. इस विमान को इंजन से जुड़े कुछ मुद्दों के चलते वापस भुवनेश्वर लौटना पड़ा.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने एक और एयरबस ए-320 नियो विमान का परिचालन रोक दिया है. इस विमान को इंजन से जुड़े कुछ मुद्दों के चलते वापस भुवनेश्वर लौटना पड़ा. इंडिगो को मिले ए-320 नियो विमानों में प्रेट एंड व्हिटनी के इंजन लगे हैं. इन ​इंजनों में दिक्कत के चलते पिछले साल मार्च से ही कंपनी कई विमानों को परिचालन से बाहर कर चुकी है.

कंपनी के बेड़े में 140 ए-320 विमान हैं जिनमें से 23 ए-320 नियो हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 20 सितंबर को इंडिगो की बेंगलुरु जा रही उड़ान को वापस भुवनेश्वर लौटना पड़ा और विमान आपात स्थिति में उतरा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय