इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने की मच्छरों की शिकायत, जबरन उतारा गया, प्रभु ने दिए जांच के आदेश

इंडिगो की फ्लाइट से एक यात्री को इसलिए जबरन उतार दिया गया क्योंकि फ्लाइट के भीतर काफी मच्छर होने की शिकायत की थी. एयरलाइन ने सफाई दी कि उसे इसलिए उतार दिया गया क्योंकि वह यात्रियों से फ्लाइट को 'हाइजैक' करने की बात कर रहा था. एयरलाइन के मुताबिक, सौरभ राय को लखनऊ से बेंगलुरू की फ्लाइट से जाना था. जैसे ही वे फ्लाइट में आए उन्होंने मच्छरों की शिकायत की. इससे पहले की केबिन क्रू के सदस्य उनकी समस्या का निदान करते वे उग्र हो गए थे और धमकाने वाली भाषा का प्रयोग करने लगे.

डॉ सौरभ राय.

इंडिगो एयरलाइंस का नाम एक बार फिर विवादों में आया है. इंडिगो की फ्लाइट से एक यात्री को इसलिए जबरन उतार दिया गया क्योंकि फ्लाइट के भीतर काफी मच्छर होने की शिकायत की थी. एयरलाइन ने सफाई दी कि उसे इसलिए उतार दिया गया क्योंकि वह यात्रियों से फ्लाइट को 'हाइजैक' करने की बात कर रहा था. एयरलाइन के मुताबिक, सौरभ राय को लखनऊ से बेंगलुरू की फ्लाइट से जाना था. जैसे ही वे फ्लाइट में आए उन्होंने मच्छरों की शिकायत की. इससे पहले की केबिन क्रू के सदस्य उनकी समस्या का निदान करते वे उग्र हो गए थे और धमकाने वाली भाषा का प्रयोग करने लगे. नागरिक उड्डयन व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
 

एक बार फिर विवाद से जुड़ा इंडिगो का नाम, यात्री को विमान में चढ़ने से रोका
यात्रियों से बदसलूकी मामले में इंडिगो एयरलाइन को संसदीय समिति की फटकार, दी यह नसीहत
VIDEO : 
इंडिगो एयरलाइंस ने घटना पर माफ़ी मांगी
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
4 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा