इंडिगो ने नैरोबी, जकार्ता, कुछ मध्य एशियाई गंतव्यों के लिए उड़ानों की योजना बनाई: सीईओ

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नैरोबी, जकार्ता और कुछ मध्य एशियाई गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करना चाहती है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अब अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर दे रही है.

इंडिगो एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नैरोबी, जकार्ता और कुछ मध्य एशियाई गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करना चाहती है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अब अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर दे रही है. भारतीय बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और एयर इंडिया द्वारा विमानों के लिए बड़ा ऑर्डर देने के बीच इंडिगो प्रमुख ने कहा कि भारतीय बाजार में आगे चलकर वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं और यहां कई एयरलाइन के लिए जगह है. उन्होंने कहा, ''भारतीय विमानन परिदृश्य में बहुत कुछ हो रहा है... तथ्य यह है कि एयर इंडिया समूह के तहत किए जा रहे समेकन सहित भारतीय विमानन क्षेत्र अगले चरण में प्रवेश कर रहा है. यह बाजार का एक स्वाभाविक विकास है.''

एल्बर्स ने कहा, ''मैं प्रतिस्पर्धा चाहता हूं. प्रतिस्पर्धा होना अच्छा है, लेकिन यह एक ऐसी प्रतिस्पर्धा होगी, जो बाजार में वृद्धि के साथ-साथ चल रही है.''

इंडिगो के बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं और कंपनी इस समय 76 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए परिचालन करती है. हाल में दो और घरेलू गंतव्यों - नासिक और धर्मशाला के लिए भी उड़ानों की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय विमानन बाजार बहुत जीवंत और गतिशील है तथा इसमें बेहद मजबूती के साथ सुधार हो रहा है.

एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ने जोरदार वापसी की है और भारत की आर्थिक वृद्धि इसे आगे बढ़ने में मदद कर रही है. एयरलाइन प्रतिदिन लगभग 1,800 उड़ानें संचालित करती है और इस समय इसकी उपलब्ध सीटों में लगभग 80 प्रतिशत घरेलू और 20 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय है.

उन्होंने कहा, ''हम आने वाली गर्मियों में नैरोबी (केन्या) और जकार्ता (इंडोनेशिया) के लिए नई उड़ानें शुरू करेंगे. हम मध्य एशिया के कुछ गंतव्यों पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है... अंतराष्ट्रीयकरण हमारे एजेंडे का एक बड़ा हिस्सा है.''

उन्होंने कहा कि नैरोबी और जकार्ता पर्यटन, व्यापार और भारतीय मूल के लोगों से जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी