दूसरी तिमाही में इंडिगो का घाटा बढ़कर हुआ 1,583.34 करोड़ रुपये

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि सितंबर तिमाही लगातार ऐसी दूसरी तिमाही है जब कोविड से पहले की क्षमता से अधिक का परिचालन उसने किया है.

सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 14,435.57 करोड़ रुपये हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,583.34 करोड़ रुपये हो गया है। खर्च बढ़ने की वजह से घाटा भी बढ़ा है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष सितंबर तिमाही में उसे 1,435.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 12,852.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,798.73 करोड़ रुपये रहा था. वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 14,435.57 करोड़ रुपये हो गया है.

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि सितंबर तिमाही लगातार ऐसी दूसरी तिमाही है जब कोविड से पहले की क्षमता से अधिक का परिचालन उसने किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम पुनरुद्धार के रास्ते पर लगातार बढ़ रहे हैं और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई अवसरों के लाभ हमें मिल रहा है.''

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली में 4 दिसंबर को होंगे नगर निगम के चुनाव, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
-- सुप्रीम कोर्ट ने EPF को लेकर दिया बड़ा फैसला, 2014 की योजना को वैध ठहराया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील
3 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
4 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
5 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?