जून में औद्योगिक उत्पादन 1.8 प्रतिशत घटा

आर्थिक गतिविधियों में नरमी के बीच जून में औद्योगिक उत्पादन 1.8 प्रतिशत घट गया। विनिर्माण और पूंजीगत सामान क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में यह गिरावट आई।

आर्थिक गतिविधियों में नरमी के बीच जून में औद्योगिक उत्पादन 1.8 प्रतिशत घट गया। विनिर्माण और पूंजीगत सामान क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में यह गिरावट आई।

आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में औद्योगिक उत्पादन 0.1 प्रतिशत घटा।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर 2011.12 में जून में औद्योगिक उत्पादन 9.5 प्रतिशत और अप्रैल-जून तिमाही में यह 6.9 प्रतिशत बढ़ा था।

सूचकांक में 75 प्रतिशत से अधिक योगदान करने वाले विनिर्माण क्षेत्र में 3.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीते साल जून में इसमें 11.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

अप्रैल-जून तिमाही में भी विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इस क्षेत्र ने 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7.7 प्रतिशत बढ़ा था।

जून में पूंजीगत सामान बनाने वाले क्षेत्र में 27.9 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीते साल जून में इस क्षेत्र में 38.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह