मुंबई के चर्चित लिंकन हाउस को पुणे के उद्योगपति साइरस पूनावाला ने खरीद लिया है। इसके लिए उन्होंने 750 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह सौदा देश के वित्तीय राजधानी में जमीन-जायदाद के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी में स्थित लिंकन हाउस की बिक्री पुणे के सेरम इंस्टीट्यूट के अरबपति चेयरमैन को बेचा गया है। इसका उपयोग अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के रूप में होता था।
1966 में स्थापित सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सांप के काटने पर इलाज में काम आने वाली दवा का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
एक हफ्ते पहले ही उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने मालाबार हिल क्षेत्र में स्थित जटिया हाउस 425 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस समय इसे शहर के रीयल एस्टेट क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा माना गया था।
ब्रीच कैंडी में दो एकड़ जमीन में फैसले ग्रेड-तीन स्तर की संपत्ति का निर्माण क्षेत्र करीब 50,000 वर्ग फुट है। सूत्रों के अनुसार इस संपत्ति का उपयोग पूनावाला अपने परिवार के निवास के रूप में करना चाहते हैं। फिलहाल इस बारे में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास तथा पूनावाला दोनों से संपर्क नहीं हो पाया है।
हालांकि संपत्ति के लिए अमेरिकी 850 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें इतनी राशि नहीं मिली। लिंकन हाउस को पहले वांकानेर हाउस के रूप में जाना जाता था जो कि वांकानेर महाराजा प्रतापसिंह जी झाला वांकानेर का महल था। इसे 1957 में अमेरिका को लीज पर दे दिया और नाम बदलकर लिंकन हाउस कर दिया गया। अमेरिका ने इसमें अपना वाणिज्य दूतावास बनाया।