नवंबर में मुद्रास्फीति घटकर 7.24 प्रतिशत पर

आलू, गेहूं, चावल, दाल, खाद्य तेल और चीनी के ऊंचे दाम के बावजूद इस साल नवंबर में मुद्रास्फीति में एक महीना पहले की तुलना में मामूली गिरावट रही और यह 7.24 प्रतिशत रह गई।

आलू, गेहूं, चावल, दाल, खाद्य तेल और चीनी के ऊंचे दाम के बावजूद इस साल नवंबर में मुद्रास्फीति में एक महीना पहले की तुलना में मामूली गिरावट रही और यह 7.24 प्रतिशत रह गई।

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में 7.45 प्रतिशत पर थी। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में यह 9.46 प्रतिशत रही थी। आलोच्य अवधि के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति नवंबर 2011 की 8.32 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गई।

थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं की हिस्सेदारी 14.3 प्रतिशत है। इस दौरान साग-सब्जी की कीमतों में 1.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। नवंबर, 2011 में इसमें 10.68 प्रतिशत की तेजी आई थी। हालांकि, इस दौरान आलू और प्याज की कीमतों में क्रमश: 72.20 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में इनमें क्रमश: 9.31 प्रतिशत और 35.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

आलोच्य अवधि के दौरान गेहूं की कीमत 23.19 प्रतिशत बढ़ी। नवंबर 2011 में इसमें 4.46 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इस दौरान अनाज की कीमतों में पिछले साल की 2.15 प्रतिशत के मुकाबले 15.85 प्रतिशत की तेजी दर्ज गई। दाल तथा अंडे, मांस और मछली की कीमतों में क्रमश: 19.10 प्रतिशत और 14.19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पिछले साल इनमें क्रमश: 14.96 प्रतिशत और 11.40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े
3 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी