मुद्रास्फीति आंकड़ों, एफआईआई के रुख से तय होगी बाजार की दिशा

छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह में घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों का निवेश का रुख बाजार में कारोबार की दिशा निर्धारित करेगा। विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है।

छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह में घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों का निवेश का रुख बाजार में कारोबार की दिशा निर्धारित करेगा। विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान लाभ दर्ज हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिलेगी। सोमवार को एचडीएफसी बैंक व ओएनजीसी के शेयरों पर उनके तिमाही नतीजों का असर दिखेगा। इन कंपनियों के तिमाही नतीजे शनिवार को आए हैं।

इस सप्ताह बाजार के लिए अगली उत्प्रेरक घटना जनवरी के लिए थोक बिक्री मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े होंगे जिसे सोमवार को जारी किया जाएगा। बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, आगे वैश्विक संकेत और आर्थिक घटनाक्रम बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे। बजट की घोषणाओं से पहले हमें बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना दिखती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली