मुद्रास्फीति 2013-14 में मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी : आरबीआई

विनिर्मित उत्पादों संबंधी मुद्रास्फीति में नरमी के बावजूद खाद्य एवं ईंधन मुद्रास्फीति का दबाव बने रहने की संभावनाओं को देखते हुए आरबीआई का मानना है कि अगले वित्त वर्ष के मुद्रास्फीति मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी।

विनिर्मित उत्पादों संबंधी मुद्रास्फीति में नरमी के बावजूद खाद्य एवं ईंधन मुद्रास्फीति का दबाव बने रहने की संभावनाओं को देखते हुए आरबीआई का मानना है कि अगले वित्त वर्ष के मुद्रास्फीति मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति की मंगलवार को जारी मध्य तिमाही समीक्षा में कहा कि क्षेत्रवार स्तर पर मांग और आपूर्ति के असंतुलन, वस्तुओं के प्रशासित मूल्यों में वृद्धि और इसके परिणामी प्रभावों के मद्देनजर सकल मुद्रास्फीति थोड़ा घट बढ़ के साथ मौजूदा स्तर पर बनी रह सकती है।

केंद्रीय बैंक की समीक्षा रपट में कहा गया है कि फरवरी 2013 में सकल वस्तुओं के थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़ कर 6.84 पर हो गई जो जनवरी में 6.6 फीसद थी। प्रकटत: यह पेट्रोलियम उत्पादों के प्रशासित मूल्यों में संशोधन (वृद्धि) का प्रभाव लगता है।

साथ ही धातु, कपड़ा और रबर उत्पादों की कीमत में कमी के मद्देनजर सितंबर 2012 में शुरू हुई केंद्रीय मुद्रास्फीति (विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति) में कमी जारी रही और फरवरी में यह 3.8 फीसद पर रही।

हालांकि आरबीआई ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति अभी भी चिंताजनक दायरे में बनी है जो फरवरी 2013 में 10.9 फीसद के स्तर पर रही।

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि खाद्य उत्पादों की ऊंची कीमत, न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के कारण बढ़ा दबाव और थोक एवं खुदरा मुद्रास्फीति के बीच की होड़ से भी मुद्रास्फीति प्रत्याशा पर असर पड़ रहा है।

आरबीआई ने सरकार से कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने के मामले में सावधानी बरतने का सुझाव दिया है क्योंकि इसका सकल मुद्रास्फीति पर असर होता है। आरबीआई ने मध्य तिमाही समीक्षा के दृष्टिकोण में कहा कि वैश्विक स्तर पर जिंसों की कीमत में कमी और घरेलू बाजार में मांग कम होने के कारण कंपनियों की कीमत बढ़ाने की क्षमता कम होने के कारण विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति कम हो रही है।

हालांकि खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार बढ़ोतरी के कारण थोक मूल्य आधारित सकल मुद्रास्फीति दायरे से ऊपर है और उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति दहाई अंक में है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि कुल मिलाकर मुद्रास्फीति का प्रबंधन जटिल प्रक्रिया बन गया है और आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों को दूर करने की आवश्यकता जाहिर होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े