5-6 फीसदी महंगाई दर चिंता जनक नहीं : कौशिक बसु

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और अब विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने बुधवार को कहा कि 5-6 फीसदी महंगाई दर अधिक नहीं है और यदि इसे इस स्तर पर बरकरार रखा जा सके, तो यह चिंताजनक नहीं है।

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और अब विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने बुधवार को कहा कि 5-6 फीसदी महंगाई दर अधिक नहीं है और यदि इसे इस स्तर पर बरकरार रखा जा सके, तो यह चिंताजनक नहीं है।

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर नवम्बर माह में 10 माह के निचले स्तर 7.24 फीसदी पर दर्ज की गई। इससे पिछले महीने यह 7.45 फीसदी थी और पिछले साल नवम्बर में यह 9.46 फीसदी थी।

महंगाई दर में गिरावट पर प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा था कि 5-6 फीसदी महंगाई दर को सुविधा जनक स्तर पर लाने के लिए कोशिश की जानी चाहिए। यहां संवाददाताओं से बसु ने कहा कि 5-6 फीसदी दर बहुत अधिक नहीं है।

उन्होंने कहा, "यदि महंगाई दर को पांच फीसदी या छह फीसदी रखा जा सके तो यह अधिक नहीं है। यदि हम इसे 5-6 फीसदी के दायरे में रख पाएं तो यह चिंताजनक नहीं है।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?