पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले इंफोसिस प्रमुख विशाल सिक्का ने की जेटली से मुलाकात

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. यह मुलाकात अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा नियमों को कड़ा किये जाने तथा क्षेत्र में छंटनी के बीच हुई है.

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का (फाइल फोटो)

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. यह मुलाकात अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा नियमों को कड़ा किये जाने तथा क्षेत्र में छंटनी के बीच हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने अमेरिका जा रहे हैं. ऐसे में जेटली तथा सिक्का एवं कंपनी के अन्य अधिकारियों के बीच करीब 45 मिनट की बैठक महत्वपूर्ण है.

सूत्रों के अनुसार इंफोसिस ने बैठक का अनुरोध किया था. हालांकि सिक्का ने बैठक के बाद कुछ भी बताने से मना कर दिया. मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव भी बैठक में मौजूद थे. क्षेत्र में छंटनी के बारे में पूछे जाने पर सिक्का ने कहा कि कंपनी ने अमेरिका में 10,000 रोजगार की घोषणा की है और साथ ही भारत में नियुक्ति जारी रहेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?