अमेरिका में इन्फोसिस के खिलाफ मुकदमा दायर, भेदभाव का आरोप

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के एक पूर्व आव्रजन प्रमुख ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें कंपनी पर गैर दक्षिण एशिया क्षेत्र के कर्मचारियों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए जूरी से सुनवाई की मांग की गई है.

अमेरिका में इन्फोसिस के खिलाफ मुकदमा दायर, भेदभाव का आरोप (प्रतीकात्मक फोटो)

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के एक पूर्व आव्रजन प्रमुख ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें कंपनी पर गैर दक्षिण एशिया क्षेत्र के कर्मचारियों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए जूरी से सुनवाई की मांग की गई है.

यह वाद इरिन ग्रीन ने टेक्सास के पूर्वी जिले की जिला अदालत में 19 जून को दायर किया गया.

इसमें कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों वैश्विक आव्रजन प्रमुख वासुदेव नायक और कार्यकारी उपाध्यक्ष विनोद हम्पापुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ग्रीन नायक को रिपोर्ट करते थे.
 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें