एनएसई की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची से बाहर हुई इन्फोसिस

जानी मानी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस को सोमवार को झटका लगा. इन्फोसिस नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध दस सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची से बाहर हो गई.

इन्फोसिस एनएसई में देश की सबसे मूल्यवान दस कम्पनियों की सूची से बाहर हो गई है.

जानी मानी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस को सोमवार को झटका लगा. इन्फोसिस नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध दस सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची से बाहर हो गई.

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे मूल्यवान दस कंपनियों की इस सूची में इन्फोसिस की जगह इंडियन आयल कारपोरेशन ने ली है.

VIDEO : सीईओ के इस्तीफे का असर


उल्लेखनीय है कि विशाल सिक्का के सीईओ पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही इन्फोसिस के शेयरों को झटका लगा है. वहीं इन्फोसिस बीएसई में दस शीर्ष कंपनियों की सूची में बनी हुई है.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय