शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 256 अंक मजबूत

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 255.68 अंकों की तेजी के साथ 20,528.59 पर और निफ्टी 75.25 अंकों की तेजी के साथ 6096.20 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 255.68 अंकों की तेजी के साथ 20,528.59 पर और निफ्टी 75.25 अंकों की तेजी के साथ 6096.20 पर बंद हुआ।

संस्थागत निवेशकों की खरीदारी की वजह से बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही और इस तरह प्रमुख सूचकांक तीन सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए। सात अक्टूबर को सेंसेक्स 19,895.10 पर बंद हुआ था और इसके बाद लगातार चार दिन इसमें तेजी रही। इन चार दिनों में सेंसेक्स में 633.49 अंकों यानी 3.18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।  

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 262.99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 20,535.90 पर खुला और 255.68 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 20,528.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20559.69 के ऊपरी और 20368.06 के निचले स्तर को छुआ।     

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 83.90 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 6,104.85 पर खुला और 75.25 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 6096.20 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 19.30 अंकों की वृद्धि के साथ 5870.60 पर और स्मॉलकैप 26.82 अंकों की वृद्धि की साथ 5691.51 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई जबकि छह सेक्टरों में गिरावट रही। पांच सेक्टरों में दो से तीन फीसदी की वृद्धि रही जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (3.12), बैंकिंग (3.09), पूंजीगत वस्तु (2.77), रियल्टी (2.66) और प्रौद्योगिकी (2.56 फीसदी) प्रमुख रहे।

इसी तरह तीन सेक्टरों में एक फीसदी की ज्यादा की गिरावट रही। इनमें धातु (1.49), ऊर्जा (1.10) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.09 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में सात कंपनियों के शेयरों में दो से पांच फीसदी की वृद्धि रही। इसमें आईसीआईसी बैंक (5.01), इंफोसिस (4.79), एलएंडटी (4.26), टाटा मोटर्स (3.60), मारुति सुजुकी (3.01), एचडीएफसी बैंक (2.56) और टीसीएस (2.04) शामिल रहे।  

छह कंपनियों के शेयरों में दो से तीन फीसदी की गिरावट रही। इनमें कोल इंडिया (3.88), टाटा पावर (2.56), एनटीपीसी (2.47), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.39), सन फार्मा (2.14) और एसएसएलटी (2.03) शामिल रहे।  

बीएसई में 1335 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, वहीं 1131 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। जबकि 162 कंपनियों के भावों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह