इंफोसिस के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 21.6 प्रतिशत बढ़ा

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 21.6 प्रतिशत की बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये हो गया।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 21.6 प्रतिशत की बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये हो गया। ऐसा यूरोप के कारोबार में वृद्धि और परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी के कारण हुआ।

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बेंगलुरु की कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 2,374 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में समेकित आय 13.3 प्रतिशत बढ़कर 12,770 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,267 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2014-15 के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी को उम्मीद है कि डॉलर के लिहाज से उसकी आय 7-9 प्रतिशत बढ़ेगी जबकि रुपये के हिसाब से इसमें 5.6-7.6 प्रतिशत का इजाफा होगा।

यह नैस्काम के चालू वित्त वर्ष में डॉलर के लिहाज से उद्योग की वृद्धि दर 13-15 प्रतिशत रहने के अनुमान से बहुत कम है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति