इंफोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 24 फीसदी बढ़ा

आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस को 30 सितंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 2369 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 24.29 प्रतिशत अधिक है।

आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस को 30 सितंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 2369 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 24.29 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस दौरान उसकी आमदनी 21.7 प्रतिशत बढ़कर 9,858 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,099 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के सीएफओ वी बालाकृष्णन 31 अक्टूबर को अपना पद छोड़ देंगे। वह पिछले छह साल से इस पद पर कार्यरत हैं। हालांकि वह कंपनी निदेशक मंडल में बने रहेंगे और इंफोसिस बीपीओ, फिनैकल और इंडिया बिजनेस यूनिट की जिम्मेवारी संभालेंगे। पिछले वित्तवर्ष (2011-12) में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 1,906 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल ने कहा, अब भी इस उद्योग को वैश्विक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। हमने पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की है, कुछ नकदी का इस्तेमाल एक परामर्श कारोबार के अधिग्रहण और अपने अनुसंधान और विकास तथा समाधान में सुधार के लिए किया है।

उन्होंने कहा कि इन पहलों से इस उद्योग में हमारी स्थिति मजबूत होगी और भविष्य में वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी। मौजूदा उपाध्यक्ष (वित्त) राजीव बंसल 1 नवंबर, 2012 से सीएफओ का कार्यभार संभालेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?