इंफोसिस का तीसरी तिमाही का नतीजा उम्मीद से बेहतर

इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मामूली रूप से घटकर 2,369 करोड़ रुपये रहा, हालांकि यह उम्मीद से बेहतर है।

इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मामूली रूप से घटकर 2,369 करोड़ रुपये रहा, हालांकि यह उम्मीद से बेहतर है। इसी के चलते इसके शेयरों में 10 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,372 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस की आय अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 10,424 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 9,298 करोड़ रुपये थी।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2012-13 के लिए आय अनुमान को 7.34 अरब डॉलर से बढ़ाकर 7.45 अरब डॉलर किया। रुपये में आय 40,746 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM