तिमाही नतीजे के बाद इंफोसिस के शेयर 15 फीसदी उछले

आईटी कंपनी इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ 30 जून, 2013 को समाप्त पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी की समेकित आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 11,267 करोड़ रुपये रही।

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ 30 जून, 2013 को समाप्त हुई पहली तिमाही में करीब चार प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में उसे 2,289 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समेकित आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 11,267 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 9,616 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के तिमाही नतीजे आते ही उसके शेयर 13.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,862.35 रुपये पर खुले और थोड़ी ही देर में इसमें 15 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। भारत की दूसरी सबसे बड़ी इस आईटी कंपनी ने रुपये में आय का अनुमान 6.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.17 प्रतिशत कर दिया है।

इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल ने कहा, अनिश्चित वृहद वातावरण, बदलती नियामकीय व्यवस्था और मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमने पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: घाटकोपर में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी, 20 मई को मुंबई में है वोटिंग
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल