इंफोसिस में शिबूलाल के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू

इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि शिबूलाल ने 9 जनवरी, 2015 को सेवानिवृत्ति से पहले निदेशक मंडल की आखिरी बैठक के दिन या फिर उत्तराधिकारी मिलने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की है।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की नामांकन समिति ने मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शिबूलाल ने 9 जनवरी, 2015 को सेवानिवृत्ति से पहले निदेशक मंडल की आखिरी बैठक के दिन या फिर उत्तराधिकारी मिलने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की है।

इंफोसिस ने कहा कि नामांकन समिति, कॉरपोरेट कार्यकारी आकलन की विशेषज्ञ कंपनी डेवलपमेंट डाइमेंशंस इंटरनेशनल (डीडीआई) की मदद से आंतरिक उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और आकलन करेगी।

निदेशक मंडल ने बाहरी उम्मीदवारों की पहचान में नामांकन समिति की मदद के लिए कार्यकारी अनुसंधान कंपनी इगॉन जेंडर को भी नियुक्त किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश