इन्फोसिस ने किया हैरान, दूसरी तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा

कंपनी ने हालांकि साल के लिए अपनी ग्रोथ गाइडेंस को घटा दिया है, जिससे शेयर बाज़ारों में कुछ निराशा दिख रही है. अगस्त में कंपनी के चेयरमैन के रूप में सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि की वापसी के बाद यह पहले तिमाही नतीजे हैं.

इन्फोसिस ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही में 3,726 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है...

देश के दूसरे सबसे बड़े आईटी आउटसोर्सर इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जिनमें जुलाई से सितंबर के बीच 3,726 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया है. कंपनी ने हालांकि साल के लिए अपनी ग्रोथ गाइडेंस को घटा दिया है, जिससे शेयर बाज़ारों में कुछ निराशा दिख रही है. अगस्त में कंपनी के चेयरमैन के रूप में सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि की वापसी के बाद यह पहले तिमाही नतीजे हैं.

यह भी पढ़ें : इन्फोसिस में अगले दो साल तक सालाना 6,000 इंजीनियरों की नियुक्ति होगी

इन्फोसिस ने 30 सितंबर, 2017 को खत्म हुई तिमाही में 3,726 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.4 फीसदी अधिक है, तथा पिछली तिमाही की तुलना में यह सात फीसदी ज़्यादा है. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, विश्लेषकों ने औसतन इन्फोसिस के 3,523 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने की उम्मीद की थी. इस अवधि में कंपनी के राजस्व में पिछली तिमाही की तुलना में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और वह 17,567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें : इंफोसिस के प्रमोटर्स ने बायबैक के लिए 2,038 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की

इसी दौरान, कंपनी ने चालू वित्तवर्ष के लिए अपनी ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है, और कहा है कि इन्फोसिस का राजस्व 5.5-6.5 फीसदी की दर से बढ़ने की आशा है, जबकि इससे पहले इसे 6.5-8.5 फीसदी रखा गया था.

VIDEO: जब इन्फोसिस CEO ने दिया था इस्तीफा, गिर गए थे कंपनी के शेयर

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM