ओबामा की कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में शामिल हुईं टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो

भारत की तीन प्रमुख आईटी कंपनियां - इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में शामिल हो गई हैं और उन्होंने 30 लाख डॉलर से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)

भारत की तीन प्रमुख आईटी कंपनियां - इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में शामिल हो गई हैं और उन्होंने 30 लाख डॉलर से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है।

ओबामा प्रशासन की सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान परियोजना, एक सार्वजनिक-निजी गठबंधन का हिस्सा है। ओबामा ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में ‘सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान’ योजना की घोषणा की और एक बदलती अर्थव्यवस्था में देश में सभी स्कूलों के सभी बच्चों को ‘मौलिक कौशल’ के तौर पर इस विषय को पढ़ाए जाने पर जोर दिया।

जहां इन्फोसिस ने 10 लाख डॉलर दान करने का वादा किया, वहीं टीसीएस 27 अमेरिकी शहरों में अध्यापकों को अनुदान के रूप में सहयोग उपलब्ध करा रहा है। विप्रो ने मिशिगन युनिवर्सिटी की साझीदारी में बहुवर्षीय परियोजना के लिए 28 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील