बेंगलुरु में तीन और कैम्पस स्थापित करेगी इंफोसिस, 27 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

कर्नाटक सरकार ने आईटी कंपनी इंफोसिस की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। कंपनी इन परियोजनाओं के तहत यहां अपने और परिसर स्थापित करेगी।

कर्नाटक सरकार ने आईटी कंपनी इंफोसिस की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। कंपनी इन परियोजनाओं के तहत यहां अपने और परिसर स्थापित करेगी। कंपनी ने इसके लिए 1,918 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है और इससे 27,000 रोजगार सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस अपने तीन परिसरों में 1918 करोड़ रुपये निवेश करेगी। ये परिसर इलेक्ट्रानिक सिटी (एक) व कोनाप्पना अग्रहार (दो) में स्थापित होंगे।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह