ड्राइवरलेस कार्ट में सवार होकर दफ्तर पहुंचे विशाल सिक्का, जानें इंफोसिस को लेकर क्या कहा

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने अपनी ड्राइवरलेस कार्ट पेश की है. कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर में इसी में सवार होकर पहुंचे.

ड्राइवरलेस कार्ट में सवार होकर पहुंचे विशाल सिक्का

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने अपनी ड्राइवरलेस कार्ट पेश की है. कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर में इसी में सवार होकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इसे मैसूर ऑफिस में इंफोसिस के इंजीनियरों ने ही तैयार किया है. उन्होंने इसमें बैठकर कैंपस का चक्कर भी लगाया.  विशाल सिक्का आज जब कंपनी के परिणामों के बारे में बात करने के लिए मीडिया से मुखातिब होने पहुंचे तो वह एक ‘चालक रहित’ कार्ट (छोटा वाहन) में बैठकर आए. सिक्का के अनुसार- इंफोसिस स्वाचालित वाहनों का विकास कर रही है. इसका लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जैसी नई तकनीकों पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है.

इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त अवसरों की पेशकश की हैं
विरोधी 'नुकसान' पहुंचाने के लिए मुझ पर हमला कर रहे हैं, 'किस्से' गढ़ रहे हैं : इंफोसिस सीईओ विशाल सिक्का
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी