एयर इंडिया की काठमांडू से कोलकाता की उड़ान में यात्री ने खाने में मक्खी की शिकायत की

एयर इंडिया के एक यात्री ने उड़ान के दौरान परोसे गए खाने में ‘मक्खी’ मिलने की शिकायत की, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस दावे की पुष्टि के लिए खाने का कोई नमूना उसे पेश नहीं किया गया।

फाइल फोटो

एयर इंडिया के एक यात्री ने उड़ान के दौरान परोसे गए खाने में ‘मक्खी’ मिलने की शिकायत की, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस दावे की पुष्टि के लिए खाने का कोई नमूना उसे पेश नहीं किया गया। यह कथित घटना एयर इंडिया की काठमांडू से कोलकाता उड़ान के दौरान हुई।

एयर इंडिया ने कहा कि असंतुष्ट यात्री ने ‘कीट मिले’ भोजन का कोई नमूना जांच के लिए पेश नहीं किया है, इसलिए वह दावे की पुष्टि नहीं कर सकती।

कंपनी ने एक बयान में कहा है, एयर इंडिया स्पष्ट करना चाहेगी कि काठमांडू-कोलकाता उड़ान के दौरान एक यात्री द्वारा भोजन में ‘कीट’ मिलने का मामला हमारे ध्यान में लाया गया था। हालांकि आग्रह किए जाने पर भी परीक्षण के लिए हमें उस भोजन का नमूना नहीं दिया गया। इसलिए हम इस दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते।

कंपनी का कहना है कि इस तरह की शिकायतों के निपटारे के लिए तय प्रक्रिया है और जांच के लिए नमूना होना जरूरी है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश