बीमा कंपनियां अब 15 प्रतिशत तक इक्विटी निवेश कर सकेंगी

बीमा नियामक इरडा ने निवेश सीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी। बीमा कंपनियां अब किसी कंपनी में 15 प्रतिशत तक इक्विटी निवेश कर सकेंगी। यह सीमा फिलहाल 10 प्रतिशत है।

बीमा नियामक इरडा ने निवेश सीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी। बीमा कंपनियां अब किसी कंपनी में 15 प्रतिशत तक इक्विटी निवेश कर सकेंगी। यह सीमा फिलहाल 10 प्रतिशत है।

इरडा ने यह कदम ऐसे समय में उठा,या जब वित्त मंत्रालय प्रमुख बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा अधिकतम इक्विटी निवेश सीमा को बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक करने पर जोर दे रहा है।

इरडा ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा, बीमा कंपनियां अब किसी कंपनी विशेष की इक्विटी में 12 प्रतिशत या 15 प्रतिशत तक निवेश कर सकेंगी। यह अधिकतम सीमा इस समय 10 प्रतिशत है। इसके अनुसार बीमा कंपनियों के प्रबंध अधीन कोषों के बढ़ते  आकार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी