इंटेल 5000 कर्मचारियों को बाहर करेगी

अमेरिकी चिप विनिर्माता कंपनी इंटेल ने अपनी लाभ बढ़ाने के प्रयास के तहत इस साल 5,000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बनाई है।

अमेरिकी चिप विनिर्माता कंपनी इंटेल ने अपनी लाभ बढ़ाने के प्रयास के तहत इस साल 5,000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बनाई है। कंपनी के पीसी चिप की मांग सुस्त पड़ रही है।

सांता क्लारा स्थित कंपनी ने छंटनी की योजना की पुष्टि की। दिसंबर के अंत तक इंटेल में करीब 1,08,000 कर्मचारी कार्यरत थे।

कंपनी के शुद्ध लाभ में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और पर्सनल कंप्यूटर बाजार में ठहराव आने से इंटेल ने मोबाइल फोन की ओर रख करने की रणनीति बनाई है।

इंटेल के प्रवक्ता बिल क्लैडर ने बताया,  हमें साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में करीब 5 प्रतिशत की कमी किए जाने की संभावना है। इंटेल कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के जरिये योजना को क्रियान्वित करेगी। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि जो लोग कंपनी में हैं, वे प्राथमिकताओं के अनुरूप हों, नियमित तौर पर ऐसा करते हैं। कंपनी को 2011 में 12.9 अरब डॉलर की आय हुई थी, जो 2013 में घटकर 9.6 अरब डॉलर पर आ गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM