एप्पल के शीर्ष अफसरों में सबसे कम वेतन पाते हैं मुख्य कार्यकारी टिम कुक

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एप्पल इंक के मुख्य कार्यकारी टिम कुक कंपनी के शीर्ष अधिकारियों में सबसे कम वेतन पाते हैं, और कंपनी की सीनियर वाइस-प्रेज़िडेंट एंजेला आहरेंट्स सबसे ज़्यादा वेतन पाती हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एप्पल इंक के मुख्य कार्यकारी टिम कुक कंपनी के शीर्ष अधिकारियों में सबसे कम वेतन पाते हैं, और कंपनी की सीनियर वाइस-प्रेज़िडेंट एंजेला आहरेंट्स सबसे ज़्यादा वेतन पाती हैं।
 
वर्ष 2015 के दौरान एप्पल इंक (Apple Inc) के मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) टिम कुक (Tim Cook) ने वेतन के रूप में कंपनी से 10.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (एक करोड़ तीन लाख डॉलर या लगभग 68 करोड़ 86 लाख भारतीय रुपये) हासिल किए, जो पिछले वर्ष उन्हें दिए गए वेतन की तुलना में 11.5 प्रतिशत ज़्यादा हैं, जबकि कंपनी की बिक्री इस साल 28 फीसदी और मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा, लेकिन वर्ष 2008 के बाद इसी साल पहली बार कंपनी का शेयर नीचे गिरा।
 
उधर, कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) लुका माइस्ट्री (Luca Maestri) का वार्षिक वेतन इस साल लगभग 81 फीसदी बढ़ा, और 25.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 53 लाख डॉलर या लगभग एक अरब 69 करोड़ 16 लाख भारतीय रुपये) हो गया, जबकि सीनियर वाइस-प्रेज़िडेंट (रिटेल एंड ऑनलाइन स्टोर) एंजेला आहरेंट्स का वेतन 25.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 58 लाख डॉलर या लगभग एक अरब 72 करोड़ 50 लाख भारतीय रुपये) रहा।
 
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वर्ष 2015 के दौरान कुक के मूल वेतन में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और वह लगभग 20 लाख अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि गैर-इक्विटी इन्सेंटिव में 19 फीसदी की वृद्धि हुई, और वह लगभग 80 लाख अमेरिकी डॉलर रहा।
 
कुक के नेतृत्व में एप्पल इंक के लिए साल का अधिकतर हिस्सा बढ़िया गुज़रा। अब तक की आखिरी तिमाही में चीन में बिक्री भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई, तथा आईफोन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।
 
हालांकि साल के अंत तक आते-आते कंपनी का वक्त उतना बढ़िया नहीं रहा, और उसके शेयरों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो वैश्विक मंदी के बाद कंपनी के शेयरों के लिए गिरने का पहला मौका रहा।

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?
2 FIIs ने की 4,066 करोड़ रुपये की बिकवाली, चौथी तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 2.3% बढ़कर 2,068 करोड़ रुपये पर पहुंचा
3 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत
4 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला