इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 856 रुपये पर लिस्टेड

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एवियेशन का शेयर आज बाजार में करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि पेशकश मूल्य 765 रुपये था।

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एवियेशन का शेयर आज बाजार में करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि पेशकश मूल्य 765 रुपये था।

बंबई शेयर बाजार में यह शेयर 11.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में 17.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 898 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई में कंपनी का शेयर 11.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 855.80 रुपये पर खुला। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 31,702.37 करोड़ रुपये हो गया।

इंटरग्लोब का एवियेशन का आईपीओ पिछले तीन साल की सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश थी और पिछले महीने इसे 6.15 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था दिसंबर 2012 में पेश भारती इन्फ्राटेल के 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ के बाद यह भारतीय बाजार का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। इंटरग्लोब ने 765 रुपये प्रति शेयर के पेशकश मूल्य के जरिये 3,008.5 करोड़ रुपये जुटाये।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट